Tuesday, January 16, 2018

When You’re Depressed What Do You Do

याद रखें ये 10 बातें जब आप उदास और निराशा हो तो !!
हमारे जीवन में अक्सर ऐसे मौके आते हैं जब हम बहुत निराश और उदास हो जाते हैं। ऐसे मौके पर हमें अपने आप को अपने परिवेश की अच्छी चीजों,अच्‍छी बातों की याद दिलानी पड़ती है। ऐसा करने से नकारात्मक चीजें अपने आप कही गुम हो जाती हैं।
अगर आप उदासी और निराशा के शिकार है तो इन 10 बातों को याद रखें:-
वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।
जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर कम को एक एक करके करो।
कुछ भी उतना बुरा (Bad) नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बूरा सोचना बंद करें।
मौके हर जगह हैं बस आप उन्हे ढूंढो (Search)।
अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं, यह जितने मिले उतना अच्छा है।
जाने दो यारों वाला ऐटिट्यूड (Attitude) अपनाएं, आप हमेशा खुश रहेंगे।
ये पूरी सृष्टि हमेशा आपके पक्ष में (Favour) काम करती है न की विरोध में ऐसा सोचोगे तभी आगे बदोगे।
हर अगला दिन आपके लिए नयी उमीदों का भण्डार लेकर आता है, और फिर से डटकर हिम्मत और मेहनत से आपने कम को करने में लग जाओ।
दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है।
English Keywords:- Best Tips When You’re Depressed What Do You Do in Hindi, याद रखें ये 10 बातें जब आप उदास और निराशा हो तो, Depression Treatment in Hindi Share With Friends
Share this to help others , you will save some people's lives by doing nothing .

No comments:

Post a Comment